पिछले 24 घंटे में दो लाख 55 हजार से अधिक केस,614 लोगों की मौत

Spread the love

कोरोना की देशभर में बेकाबू रफ्तार लगातार जारी है।नए मामलों में कुछ कमी देखने को मिल रही है।देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2 लाख 55 हजार 874 नए मामले आए और 614 लोगों की मौत हो गई। कल के मुकाबले में कोरोना के नए मामलों में 16 फीसदी की कमी है। पॉजिटिविटी रेट 20.75 फीसदी से घटकर 15.52 हो गया है. हालांकि, पिछले चौबीस घंट के दौरान 2 लाख 67 हजार 753 लोग ठीक हुए हैं।

कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 70 लाख 71 हजार 898 हो गई है। देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर अब 22 लाख 36 हजार 842 हो गया है।

देश में अब तक 71.88 करोड़ लोगों का टेस्ट हो चुका है। पिछले 24 घंटे के दौरान 16 लाख 49 हजार 108 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया।


Spread the love