51 की उम्र में पूर्व भाजपा विधायक ने पास की 12वीं की परीक्षा, जानें किन विषयों में कितने मिले नंबर?

Spread the love

यूपी। बरेली जिले के बिथरी चैनपुर के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल 12वीं की परीक्षा पास कर ली है और अब वह एलएलबी की पढ़ाई करना चाहते हैं। यूपी बोर्ड द्वारा मंगलवार को जारी 12वीं के नतीजों में भाजपा नेता ने सेकेंड डिवीजन से परीक्षा पास की। परीक्षा परिणाम देख भाजपा नेता काफी खुश हुए और लोगों में मिठाइयां बंटवाई। पूर्व विधायक ने कहा कि उन्होंने वकील बनने के लिए इंटर (12वीं) पास की। और अब वे LLB करेंगे। उन्होंने कहा कि अब मैं एलएलबी करूंगा ताकि गरीबों की मदद कर सकूं। पहले परिवार की बड़ी जिम्मेदारियां थी और स्कूल दूर था, इतनी सुविधाएं भी नहीं थी इसलिए पढ़ाई छोड़ दी। तीन बड़े बच्चों के पिता भाजपा नेता ने कहा कि मैंने पूर्व विधायक बनकर नहीं पप्पू भरतौल (राजेश कुमार मिश्रा) बनकर पेपर दिया। उन्होंने सेकेंड डिवीजन से 12वीं पास की लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि तीन विषयों की कापियां फिर से जंचवाएंगे ताकि अगर नंबरों की गिनती में कुछ गड़बड़ हुई हो तो उसे सुधार लिया जाए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व विधायक भरतौल को 500 में से 263 नंबर प्राप्त हुए हैं। समाजशास्त्र में उन्हें 81 नंबर मिले हैं। इसी तरह हिंदी में 57, नागरिक शास्त्र में 47, एजुकेशन में 42 और ड्राइंग में उन्हें 36 अंक प्राप्त हुए हैं। 51 की उम्र में अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने के इरादे के पीछे मिश्रा की दलील है कि अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने से उन्हें अपने युवा मतदाताओं के साथ बेहतर तरीके से जुड़ने में मदद मिलेगी और इसके साथ उन्होंने एक बड़ा लक्ष्य भी निर्धारित किया है। पूर्व विधायक ने कहा, ‘‘एक जनप्रतिनिधि के रूप में मैंने महसूस किया कि बहुत बड़ी संख्या में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को न्याय नहीं मिल पाता क्योंकि वह अधिवक्ताओं का खर्च वहन नहीं कर पाते हैं।


Spread the love