चारधाम यात्राः श्रद्धालुओं के सब्र का बांध टूटा! ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप में हंगामा

Spread the love

देहरादून। चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से ही उत्तराखण्ड में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। इस बीच ऋषिकेश से बड़ी खबर सामने आई है। यहां ट्रांजिट कैंप में रुके तीर्थयात्रियों ने जोरदार हंगामा कर दिया। अब तक 500 बसों की बुकिंग निरस्त हो चुकी हैं। पंजीकरण की नई गाइडलाइन के चलते प्रदेश में पहले ही यात्रा के लिए पहुंच चुके यात्रियों के सामने समस्या खड़ी हो गई है। कई दिनों से ट्रांजिट कैंप में रुके तीर्थयात्रियों ने आज अपना विरोध जताया। ट्रांजिट कैंप में कई यात्री 11 मई से हैं। अब उनका सब्र जवाब देने लगा है। ग्वालियर के मुल्लू सिंह ने बताया कि वह 50 लोगों के साथ ट्रांजिट कैंप में 11 मई को पहुंच चुके थे। लेकिन आज तक उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। उनका यात्रा शेड्यूल 12 मई से 22 मई तक का था। लेकिन अब 19 मई तक रजिस्ट्रेशन ही नहीं होगा। उत्तराखंड प्रशासन की कमी का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है।


Spread the love