आईएएस ने की आरक्षक की तारीफ, जसगीत पर बजाई बांसुरी

Spread the love

बिलासपुर। आईएएस व कमिश्नर डॉ संजय अलंग ने छग पुलिस के एक जवान एक वीडियो ट्वीटर पर पोस्ट किया है। वीडियो में जवान छत्तीसगढ़ी जसगीत पर बांसुरी बजाते दिख रहे है। आईएएस ने जानकारी देते हुए बताया कि जवान का नाम चैन सिंह किस्पोट्टा है। देवी जस गीत – आमा पान के पतरी करेला,पान के दोना ओ, झुपत झुपत आबे,दाई दाई मोर अंगना ओ पर बांसुरी बजा रहे है।


Spread the love