नई दिल्ली। भारत ने आज ओडिशा के बालासोर के तट पर जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया। इस दौरान डिफेंस रिसर्च एंड डेवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। इस मिसाजल को एमआरएसएएम सिस्टम (मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल) नाम दिया गया है। डीआरडीओ अधिकारियों के अनुसार यह मिसाइल 70 किलोमीटर के दायरे में आने वाली किसी भी दुश्मन की मिसाइल या लड़ाकू विमान आदि को मार गिराने में पूरी तरह से सक्षम है। अधिकारियों की मानें तो इस मिसाइल सिस्टम को इजरायल के सहयोग से डीआरडीएल हैदराबाद और डीआरडीओ ने संयुक्त रूप से बनाया है। इस सिस्टम में एडवांस रडार, मोबाइल लांचर के साथ कमांड एंड कंट्रोल सहित इंटरसेप्टर भी मौजूद है।
विकास पाठक
संपादक