राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी का समापन समारोह को पीएम मोदी ने किया सम्बोधित! अधिकारियों से बोले-देश के विकास में आपकी बड़ी भूमिका रहेगी

Spread the love

नई दिल्ली। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में आज 96वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स का समापन समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समारोह को सम्बोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के नए खेल परिसर का उद्घाटन भी किया। सम्बोधन में पीएम मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में मैंने अनेकों बैचेज के सिविल सर्वेंट्स से बात की है, मुलाकात की है, उनके साथ लंबा समय गुजारा है। लेकिन आपका बैच बहुत स्पेशल है। आप भारत की आजादी के 75वें वर्ष में अपना काम शुरू कर रहे हैं। हम में से बहुत से लोग उस समय नहीं होंगे जब भारत अपनी आजादी के 100वें वर्ष में प्रवेश करेगा। लेकिन आपका ये बैच उस समय भी रहेगा, आप भी रहेंगे। आजादी के इस अमृतकाल में अगले 25 साल में देश जितना विकास करेगा उसमें आपकी बहुत बड़ी भूमिका होगी। कहा कि आपको फाइलों और फील्ड का फर्क समझते हुए ही काम करना होगा। फाइलों में आपको असली फील नहीं मिलेगी। फील के लिए आपको फील्ड से जुड़े रहना होगा। मेरी ये बात आप जीवन भर याद रखिएगा कि फाइलों में जो आंकड़े होते हैं, वो सिर्फ नंबर्स नहीं होते। हर एक आंकड़ा, हर एक नंबर, एक जीवन होता है। आपको नंबर के लिए नहीं, हर एक जीवन के लिए काम करना है। 


Spread the love