सियासतः स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया पार्टी का ऐलान! नाम रखा राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी, लोकसभा चुनाव को लेकर खोले पत्ते

Spread the love

लखनऊ। दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (आरएसएसपी) रखा है। उन्होंने दिल्ली में कार्यकर्ता समागम में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपने पत्ते भी खोल दिए हैं। तीन दिन पहले ही स्वामी प्रसाद ने सपा की प्राथमिक सदस्यता और एमएलसी पद से इस्तीफा दिया था। हालांकि राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का औपचारिक गठन 2013 में साहेब सिंह धनगर ने अलीगढ़ में किया था, लेकिन दलित और ओबीसी नेताओं के नेतृत्व वाली यह पार्टी चुनावी राजनीति में अपनी छाप नहीं छोड़ पाई है। फिलहाल, मौर्य के कमान संभालने से संगठन को फिर से पार्टी में नई जान आने की उम्मीद है। इतना ही नहीं, आगामी लोकसभा चुनावों में यह पार्टी अखिलेश यादव के लिए भी चुनौती पैदा कर सकती है। इससे पहले 13 फरवरी को स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा महासचिव पद छोड़ दिया था और हाईकमान पर भेदभाव का आरोप लगाया था।


Spread the love