ड्राइवर ने दिया सूझबूझ का परिचय, जब बस के सामने आया जंगली हाथी

Spread the love

केरल में जंगली हाथियों का आतंक एक बार फिर से देखने को मिला है। जहाँ केरल के मुन्नार में एक जंगली हाथी ने बीच सड़क पर एक सरकारी बस के आगे आ गया, जिसके बाद केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पेोरेशन की बस में बैठे डर गए। बस पर हमला करने और उसके शीशे तोड़ने के बाद सभी यात्री काफी डर गए थे। स्थानीय लोगों द्वारा इस हाथी को पडायप्पा कहा जाता है। जानकारी के अनुसार, जब जंगली हाथी ने हमला किया तो बस में 50 यात्री सवार थे। ये बस मुन्नार से उदुमलपेट जा रही थी।

केरल के मुन्नार में जंगली हाथी के बस पर हमले को भांपते हुए ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बड़ा हादसा होने से बचा लिया। हाथी के हमले की इस घटना को लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। हाथी के बस पर हमले का वीडियो आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने ट्विटर पर लिखा, ‘पता नहीं इस सरकारी बस का चालक कौन है, लेकिन वह निश्चित रूप से मिस्टर कूल है। जिस तरह से उन्होंने मिस्टर हाथी को संभाला, ऐसा लगा कि वह पहले से उसे जानते पहचानते थे।

जंगली हाथी के हमले का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं। ड्राइवर की सूझबूझ से स्थिति को ठीक तरीके से संभालने के लिए लोग ड्राइवर की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी घटना है, जब एक ही हाथी ने सड़क पर गाड़ियों पर हमला किया। इस घटना से पहले, पडायप्पा ने एक ट्रैक्टर को निशाना बनाया था।


Spread the love