उत्तराखण्डः आग को लेकर सख्त हुए अल्मोडा एसएसपी पींचा! अराजक तत्वों पर एफआईआर के दिए निर्देश, जंगल में उतरेंगे जवान

Spread the love

अल्मोड़ा। जंगल की आग से हो रहे जान-माल के भारी नुकसान को देखते हुए एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। एसएसपी पींचा ने पुलिस अधिकारियों को जंगल में आग लगाने वाले अराजक तत्वों पर एफआईआर करने के निर्देश दिए। पुलिस कप्तान ने पुलिस कर्मियों और फायर के जवानों से जगल की आग बुझाने के भी निर्देश दिए। अल्मोड़ा फायर सर्विस ने फरवरी से अब तक 86 मामलों में जगल की आग बुझाई है। गौरतलब है कि बीते रोज जंगल में आग बुझाने गए एक ग्रामीण की जलकर मौत हो गयी। अल्मोड़ा में जंगल की आग से जल कर मरने वालों का आंकडा पांच हो गया है।


Spread the love