उत्तराखण्डः डीएम ने लिया चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा! बोले- अतिथि देवो भवः की भावना से यात्रियों का स्वागत

Spread the love

टिहरी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर भद्रकाली में परिवहन विभाग की चेक पोस्ट, पर्यटक पुलिस सहायता केंद्र तथा एआरटीओ चेक पोस्ट ब्रह्मपुरी का स्थलीय निरीक्षण कर यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग की चेक पोस्ट में वाहन चेकिंग रजिस्टर, यात्री चेकिंग रजिस्टर का निरीक्षण किया तथा आज सुबह से यात्रा पर भेजे गए और वापस किए गए वाहनों की जानकारी ली। एआरटीओ को बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी गाड़ी आगे ना भेजने तथा दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट के वाहन सवारियों के चालान करने को कहा गया। पर्यटक पुलिस सहायता केन्द्र के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आज सुबह से गंगोत्री, यमनोत्री, बद्रीनाथ तथा केदारनाथ धाम पर भेजे गए वाहनों और तिथि से पहले आये वाहनों को वापिस भेजने से संबंधित जानकारी ली। जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारी को पर्यटक पुलिस सहायता केन्द्र में यात्री चेकिंग काउंटर, टेबिल बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि अव्यवस्था न फैले। एएसपी को सुव्यवस्थित एवं सुचारु यातायात व्यवस्था हेतु प्लान से गाड़ियों का आवागमन करने के निर्देश दिये, ताकि यात्रियों को जाम में फंसकर दिक्कतों का सामना न करना पड़े। एआरटीओ चेक पोस्ट ब्रह्मपुरी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि दो दिन पूर्व पंजीकरण तिथि वाले वाहनों को ही प्रत्येक दिन यात्रा धामों पर आगे भेजें, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके और सभी श्रद्धालु चारों धामों के सुगमता से दर्शन कर सकें। ईओ नगरपालिका मुनिकीरेती को निर्देश दिए कि जहां पर अभी भी अतिक्रमण है, उसको तत्काल हटाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उत्तराखंड की संस्कृति अतिथि देवो भवरू की भावना से यात्रियों, श्रद्धालुओं के साथ व्यवहार पूर्वक कार्य करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रियों-श्रद्धालुओं से वार्ता की तथा सुगम, सफल यात्रा हेतु उन्हें शुभकामना दी। एएसपी जेआर जोशी ने बताया कि सुचारू यातायात संचालन हेतु चेकिंग पोस्ट पर शिफ्टवाइज कार्मिको की ड्यूटी लगाई जा रही है। पंजीकृत वाहनों को ही आगे भेजा जा रहा है। खबर लिखे जाने तक आज गंगोत्री, यमनोत्री धाम के लिए 60 वाहनों तथा बद्रीनाथ, केदारनाथ धाम के लिए 200 वाहनों को भेजा गया है। बताया कि जनपद क्षेत्रांतर्गत यातायात व्यवस्थित रूप से संचालित हो रहा है।


Spread the love