उत्तराखण्डः लोकसभा चुनाव को लेकर चंपावत जिला तैयार! 17 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

Spread the love

चंपावत। 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चंपावत जिला पूरी तरह तैयार है। जिले के 17 दुर्गम बूथों के लिए 17 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं। जिला अधिकारी ने बताया कि मतदान कराने के लिए 377 पोलिंग पार्टी पूरी तैयारियो साथ रवाना हो गई हैं। डीएम ने बताया 12 बूथों में जहां बिजली व कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं है वहां अस्थाई विद्युत व कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के साथ-साथ पोलिंग पार्टियों को वीडियो कैमरा उपलब्ध कराया गया है। साथ ही सेटेलाइट फोन दिए जा रहे हैं। डीएम ने बताया मेडिकल इमरजेंसी के लिए प्रत्येक बूथ में ट्रेंड आशा नियुक्त की गई है प्रत्येक बूथ में मतदाताओ व मतदान कर्मियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए कर्मी तैनात किए गए हैं गर्भवती महिलाओ व बुजुर्गों के लिए डोली व वाहन की व्यवस्था की गई है तथा 172 बूथों में वेब कास्टिंग की सुविधा दी गई है। तथा पोलिंग पार्टियों को लेने ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था कर ली गई है। डीएम ने बताया 75% मतदान का लक्ष्य पाने के लिए जिले में लोगों को विभिन्न माध्यम से जागरूक किया गया है। तथा मतदान को शांतिपूर्ण और सुरक्षित संपन्न करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया जा रहा है। डीएम ने समस्त मतदाताओं से बिना किसी भय व प्रलोभन के अधिक से अधिक मतदान कर अपने जिले को सर्वश्रेष्ठ जिला बनाने की अपील की है। डीएम ने बताया प्रवासी लोगों से वर्चुअल माध्यम से संवाद कर मतदान के लिए घर आने की अपील की गई है उन्होंने कहा चंपावत जिला लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है।


Spread the love