उत्तराखण्डः हल्द्वानी के गौलापार में अतिक्रमण पर गरजेगी जेसीबी मशीन! वन विभाग ने 700 लोगों को थमाए नोटिस

Spread the love

हल्द्वानी। अतिक्रमण के खिलाफ अब वन विभाग एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। गौलापार के बागजाला क्षेत्र में वन विभाग जल्द ही 100 हेक्टेयर जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ जेसीबी चलाने जा रहा है, जिसके लिए वन विभाग 700 लोगों को नोटिस जारी करने जा रहा है। वन विभाग की जमीन पर कच्चे पक्के जो भी निर्माण किए गए हैं उन्हें तोड़ा जाएगा। डीएफओ हिमांशु बागरी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए चिन्हीकरण की कार्रवाई की जा रही है जिसके बाद सभी को नोटिस जारी किए जाएंगे। बागजाला क्षेत्र में वन विभाग की 100 हेक्टेयर जमीन पर अतिक्रमण किया गया है जिसे जल्द ही खाली कराया जाएगा और जो भी उसमें निर्माण किए गए हैं सभी को तोड़ा जाएगा।


Spread the love