उत्तराखण्डः रुद्रपुर में सिडकुल के श्रमिकों की महापंचायत! शोषण के विरोध में जोरदार नारेबाजी, पूर्व विधायक ठुकराल पहुंचे

Spread the love

रुद्रपुर। पंतनगर सिडकुल की डॉल्फिन कंपनी में हो रहे श्रमिकों के शोषण के विरोध में श्रमिकों द्वारा पहले धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। अब जब धरने प्रदर्शन से भी श्रमिकों की मांग पूरी नहीं हुई तो श्रमिकों द्वारा महापंचायत बुलाई गई। जिसमें रुद्रपुर के गांधी पार्क में पंतनगर सिडकुल की तमाम कंपनी से श्रमिक पहुंचे और श्रमिक नेताओं द्वारा भी इस महापंचायत में शिरकत की गई। वहीं श्रमिकों की महापंचायत को समर्थन देने के लिए स्थानीय नेताओं ने भी गांधी पार्क पहुंचकर उनकी मांग को जायज बताया। जानकारी के अनुसार सिडकुल की डॉल्फिन कंपनी में फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा परमानेंट श्रमिकों को हटाकर ठेके वेस पर रखने के आदेश दिए गए थे और श्रमिकों का आरोप था कि उनसे 8 घंटे की जगह 12 घंटे ड्यूटी कराई जा रही है और पूरे पैसे भी कम दिए जा रहे हैं।
इन सब मांगों को लेकर श्रमिकों के द्वारा पहले डॉल्फिन कंपनी के गेट पर प्रदर्शन किया गया। जहां से प्रशासन के द्वारा श्रमिकों को हटाकर श्रम विभाग में धरना प्रदर्शन के लिए कहा गया था। वहीं श्रमिकों द्वारा प्रदर्शन श्रम विभाग में किया जा रहा था। श्रमिकों ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री प्रबंधन ने पुलिस के साथ मिलकर उन पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए हैं और उनको मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। अब श्रमिकों द्वारा रुद्रपुर के गांधी पार्क में महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और समाजवादी पार्टी के नेता तजेंद्र सिंह विर्क भी पहुंचे और श्रमिकों की मांग को जायज बताते हुए मांग पूरी करने के लिए कहा। वहीं श्रमिकों ने कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया जाएगा तो उग्र आंदोलन करते हुए श्रम विभाग में ताला लगाया जाएगा।


Spread the love