उत्तराखण्डः हल्द्वानी में वसूली अभियान तेज! तहसील प्रशासन ने चस्पा की बकायेदारों की लिस्ट, धनराशि जमा न करने पर कुर्क होगी संपत्ति

Spread the love

हल्द्वानी। हल्द्वानी में बकायेदारों के खिलाफ वूसली अभियान तहसील प्रशासन ने तेज कर दिया है। बकाया वसूली में से तहसील प्रशासन 12 करोड़ 69 लाख में से 3 करोड़ 48 लाख वसूली कर चुका है जो की कुल रकम का केवल 27 फीसदी है। हल्द्वानी शहर में कई ऐसे बड़े कारोबारी हैं जिन पर सरकारी विभागों का लाखों-करोड़ों रुपए का बकाया है। जिन पर अब तहसील प्रशासन बेहद सख्त हो गया है। ऐसे सभी बकायेदारों की लिस्ट चस्पा कर दी गयी है और इन सभी लोगों की आरसी काटकर नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं। तहसीलदार सचिन कुमार का कहना है कि वसूली अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। तहसीलदार का कहना है की जो लोग धनराशि जमा नहीं करेंगे उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी।


Spread the love