लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव को लेकर छठे चरण का मतदान जारी है। प्रदेश में आज 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर 1 बजे तक 36.33 प्रतिशत मतदान हो चुका है। उधर आज जहां शुरूआती दौर में कई जगहों पर ईवीएम मशीनों के खराब होने की खबरें सामने आ रही थीं वहीं दोपहर होते-होते कई जगहों पर झड़प और धक्का-मुक्की की खबरें भी सामने आईं। बताया जा रहा है कि बलिया की बांसडीह से भाजपा प्रत्याशी केतकी सिंह की बूथ के बाहर सपा और सुभासपा समर्थकों से झड़प हो गई। इस दौरान काफी देर तक धक्का-मुक्की हुई, इससे वहां भगदड़ जैसा माहौल देखने को मिला। हांलाकि हंगामे की स्थिति को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला और मामले को शांत करा दिया गया। वहीं गोरखपुर में आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कई वोटर्स के पहुंचने से पहले ही उनके वोट पड़ गए। चंद्रशेखर उस महिला को लेकर बूथ पर पहुंचे तो वहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया।
विकास पाठक
संपादक