बड़ी खबरः जेल से ही राज्यसभा का नामांकन करेंगे आप नेता संजय सिंह! पार्टी ने स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता को भी किया नामिनेट

Spread the love

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो आप पार्टी ने दिल्ली से राज्यसभा के लिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, संजय सिंह और एनडी गुप्ता को नॉमिनेट किया है। जेल में बंद आप नेता संजय सिंह जेल से ही राज्यसभा का नामांकन भरेंगे। उनका कार्यकाल 27 जनवरी 2024 को खत्म हो रहा है। इसके लिए कोर्ट ने जेल सुपरिटेंडेंट को जरूरी निर्देश दिए हैं। दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली आबकारी घोटाले से संबंधित मनी लॉन्डरिंग मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को राज्यसभा के लिए पुनः नामांकन के फॉर्म और दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दे दी है। आवेदन में तिहाड़ जेल अधीक्षक को संजय सिंह को दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की अनुमति देने का निर्देश देने की अपील की गई थी। स्पेशल जस्टिस एम के नागपाल ने संजय सिंह द्वारा दायर एक आवेदन पर आदेश पारित किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्यसभा के सदस्य के रूप में उनका वर्तमान कार्यकाल 27 जनवरी 2024 को खत्म हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव कराने के लिए 2 जनवरी को नोटिस जारी किया है। आवेदन में आप नेता ने कहा कि इसके लिए नामांकन पत्र 9 जनवरी तक जमा किए जाने हैं।


Spread the love