बड़ी खबरः मध्य प्रदेश में विपक्ष पर बरसे प्रधानमंत्री मोदी! बोले- सनातन को खत्म करने के लिए बना है ‘इंडिया’

Spread the love

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्य प्रदेश में हैं। वह आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बीना पहुंचे। इस मौके पर पीएम मोदी ने बीना में 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास किया। बीना में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह परियोजनाएं इस क्षेत्र के औधोगिक विकास को ऊर्जा देगी। इस दौरान उन्होंने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर जमकर निशाना साधा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस INDIA गठबंधन के लोग उस ‘सनातन धर्म’ को मिटाना चाहते हैं जिसने स्वामी विवेकानंद और लोकमान्य तिलक को प्रेरणा दी। यह गठबंधन ‘सनातन धर्म’ को नष्ट करना चाहता है। पीएम मोदी ने कहा कि आज उन्होंने खुलेआम सनातन को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। कल वे हम पर हमले बढ़ा देंगे। देश भर के सभी ‘सनातनियों’ और हमारे देश से प्यार करने वाले लोगों को सतर्क रहना होगा। हमें ऐसे लोगों को रोकना होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा किहमने मध्य प्रदेश को भय से मुक्ति दिलाई, क़ानून व्यवस्था को स्थापित किया। लोगों को ध्यान होगा कि कैसे कांग्रेस ने बुंदेलखंड को पानी के लिए तरसा रखा था। आज की सरकार में हर घर तक सड़क, बिजली पहुंच रही है। आज बड़े-बड़े निवेशक मध्य प्रदेश आना चाहते हैं, नई-नई फैक्ट्री लगाना चाहते हैं। अगले कुछ सालों में मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास की नई ऊंचाईयां छूने जा रहा है।


Spread the love