नैनीताल आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत नें किया बीडी पांडे अस्पताल में निरिक्षण

Spread the love

नैनीताल – आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत ने सोमवार को बीडी पांडे पुरूष चिकित्सालय नैनीताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीएमएस के एस धामी ने आयुक्त को चिकित्सालय में किए जा रहे चिकित्सीय उपचारो के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान एक्स-रे विभाग,अल्ट्रासाउंड मशीन, जन-औषधि केंद्र ब्लड बैंक,पंजीकरण कक्ष,ओपीडी,दंत विभाग, रेडियोलॉजिक कक्ष,इमरजेंसी कक्ष,जनरल वार्ड, बच्चा वार्ड,आई ई एन ओ.टी, ऑक्सीजन प्लांट एवं चिकित्सालय में बने पुरुष एवं महिला शौचालय का गहनता से निरीक्षण कर मुख्य प्रमुख अधीक्षक को आम नागरिक को और बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति अपना इलाज करवाने आते है उसे बेहतर से बेहतर सुविधा मिले, व मरीज को सभी दवाइयां चिकित्सालय से ही मिले इस बात का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए ।उन्होंने पीएमएस को निर्देश दिए हैं कि चिकित्सालय में जो भी दवाइयां उपलब्ध उसका बोर्ड बनवाकर चिकित्सालय परिसर में लगवाएं जिसमें लोगों को चिकित्सा में उपलब्ध दवाइयों की जानकारी मिल सके साथ ही शौचालय में मरीजों के लिए हैंड वॉश,गरम पानी एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें,

दीपक रावत द्वारा निरीक्षण के दौरान मरीजों व मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में भी पूछा व उन्होंने चिकित्सक को निर्देश दिए कि मरीजों के साथ जो परिजन रहते हैं उनके ठहरने के लिए भी अच्छी व्यवस्था करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करें।

दीपक रावत ने प्रमुख चिकित्सक को निर्देश दिए है कि इमरजेंसी सेवाएं एवं एंबुलेंस 24 घंटे कार्य करना चाहिए, उन्होंने स्वयं भी अपने मोबाइल से चिकित्सालय का फोन नंबर डायल करते हुए फोन सेवा को परखा। आयुक्त ने चिकित्सालय परिसर मे किए जा रहे निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण देने के भी निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने कर्मचारियों के आवास बनाने, चिकित्सालय में किए जाए निर्माण कार्यों एव कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए तैयारियों की जानकारी दी।

इस दौरान स्वास्थ्य निदेशक तारा आर्य,पीएमएस डॉ. केएस धामी, एसडीएम प्रतिक जैन,डॉ. दुग्ताल, डॉ. वीके पुनेरा,
डॉ. अनिरुद्ध,शशिकला पांडे,मीना सक्सेना, भारतीय रस्तोगी, सुषमा बेलवाल, दीपा, रेवती, ऋतू, आईके जोशी, आरके जोशी इत्यादि लोग मौजूद रहें।।


Spread the love

47 thoughts on “नैनीताल आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत नें किया बीडी पांडे अस्पताल में निरिक्षण

  1. reduces and reduces our self-judgment (helps with poor body image and negative thoughts about oneselfLike Brotto,psychotherapists who specialize in sexual-related issues have found success incorporating mindfulness with clients who struggle with low desire and other sexual dysfunctions.リアル ドール

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *