उत्तराखण्डः माउंट मुकुंट को रवाना हुआ बीएसएफ का महिला प्रहरी पर्वतारोही दल! 12 महिला प्रहरी कर रही हैं प्रतिभाग

Spread the love

डोईवाला। बीएसएफ का पहला महिला प्रहरी पर्वतारोही दल आज सुबह माउंट मुकुंट (23392 फीट) के लिए रवाना हुआ। बीएसएफ एडवेंचर एंड एडवांस्ड प्रशिक्षण संस्था की कमांडेड महेश कुमार नेगी व कमान अधिकारी मनोज पेनुली के साथ भारतीय स्टेट बैंक के स्थानीय प्रबंधक द्वारा दल को झंडा दिखाकर रवाना किया गया। बता दें कि माउंट मुकुंद उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है और इस दल में बीएसएफ की 12 महिला प्रहरी भाग ले रही हैं, जिनका नेतृत्व महिला प्रहरी सरस्वती लामा कर रही है। दल का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण एवं साहसिक खेलों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के साथ ही स्वच्छ भारत स्वच्छ हिमालय के संदेश को प्रसारित करना है। यह दल 19000 फीट से लेकर 23300 फीट की ऊंचाई वाले ऊंचे शिविरों से कचरा एकत्रित करके उसके उचित निपटारे के लिए सड़क तक लाएगा। बता दें कि बीएसएफ के पर्वतारोहण का गौरवशाली इतिहास रहा है। इस दल के पास एक पदम श्री और तीन राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार भी हैं। बीएसएफ दल ने वर्ष 2006 और 2018 में दो बार माउंट एवरेस्ट, 2008 में कंचनजंगा, 2021 में माउंट लोत्से, 2023 में माउंट मनास्लू के अलावा हिमालय की 45 अन्य चोटियों पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है।


Spread the love