उत्तराखण्डः हरिद्वार पहुंचे सीएम धामी! कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर की बैठक, सुरक्षा और सुविधाओं पर हुई चर्चा

Spread the love

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कावड़ मेला 2024 की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 10 दिन बाद शुरू होने जा रहे कावड़ मेले की तैयारी की जा रही है, जिसको लेकर आज उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान कावड़ यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई। कावड़ मेले के दौरान कावंड़ पटरी, पेयजल, सीवर और लाइट की व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि इस बार कावड़ यात्रा के दौरान वाटर एम्बुलेंस भी चलाई जाएगी, जो कावड़ यात्रा में लगने वाले जाम के दौरान बहुत उपयोगी सिद्ध होगी। सीएम धामी का कहना है कि कावड़ियों का स्वागत इस वर्ष और जोर-शोर से करेंगे। कहा कि कांवड़िए हमारे शिव सेवक हैं और हमारे मेहमान है। कहा कि कांवड़ियों का जोरदार स्वागत किया जायेगा।


Spread the love