उत्तराखण्डः केदारनाथ धाम पहुंची कांग्रेस की यात्रा! जलाभिषेक कर लिया आशीर्वाद, लिया संकल्प

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा के दूसरे चरण का समापन हो गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और उनके साथ पहुंचे तमाम नेताओं ने केदारनाथ धाम में जलाभिषेक, पूजन, ध्वजारोहण एवं तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक कर किया। इस मौके पर कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर केदारनाथ धाम की प्रतिष्ठा की लड़ाई आगे भी ज़ोरशोर के साथ लड़ने का प्रण लिया। इस दौरान धाम के तीर्थ पुरोहितों ने धाम की प्रतिष्ठा की लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस और सभी लोगों को आशीर्वाद भी दिया। कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि मौजूदा सरकार केदारनाथ धाम की मर्यादाओं को तार-तार कर रही है। निर्माण के नाम पर पहाड़ों को खोद कर शांत वादियों को अशांत करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मंदिर की परंपरा और मर्यादा को स्वयं प्रधानमंत्री तोड़ रहे हैं। कृष्णा माई गुफा का नाम बदल दिया गया, मंदिर से 230 किलो सोना गायब कर दिया गया और पवित्र मंदिर की शिला को दिल्ली ले जाया गया। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बाबा केदारनाथ के चरणों में पापियों को दंडित करने की अर्जी लगाई।


Spread the love