उत्तराखण्डः चमोली में कांग्रेसियों व ग्रामीणों ने निकाली रैली! उठाए जनहित से जुड़े मुद्दे, विधायक के आश्वासन पर खत्म हुआ धरना प्रदर्शन

Spread the love

चमोली। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण, हवाई पट्टी की दोनों ओर काश्तकारों को खेती में जाने के लिए मार्ग निर्माण, पेयजल सहित 16 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस व ग्रामीणों ने शहरभर में रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इसके बाद 48 दिनों से धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने बद्रीनाथ विधायक के आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया। बता दें कि रामलीला मैदान गोचर में हुई जनसभा में बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि आगामी सत्र में गोचर की विभिन्न समस्याओं को सदन में उठाएंगे। बता दें कि जनहित के 16 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता 48 दिनों से धरने पर बैठे थे लेकिन कोई भी सकारात्मक पहल शासन-प्रशासन द्वारा नहीं की गई, जिसको लेकर खासा आक्रोश देखने को मिला। वहीं बद्रीनाथ विधायक बुटोला ने स्थानीय भाजपा विधायक पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया। कहा कि बीजेपी की सरकार होने के बावजूद भी जनहित के मुद्दों का संज्ञान नहीं लिया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।


Spread the love