उत्तराखण्डः एक पंचायत एक चुनाव की मांग! रुद्रपुर से शुरू हुई संवाद यात्रा, जिलेभर के ग्राम प्रधान जुटे

Spread the love

रुद्रपुर। उत्तराखण्ड में एक पंचायत एक चुनाव की मांग को लेकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आवाहन पर संवाद यात्रा की शुरुआत रुद्रपुर से की गई। रुद्रपुर के ब्लॉक सभागार में जनपद भर के ग्राम प्रधानों ने शिरकत की। इस दौरान ग्राम प्रधान संघ के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सनवाल ने बताया प्रदेश में एक राज्य एक पंचायत चुनाव की मांग को लेकर हरिद्वार जनपद के साथ शेष 12 जनपदों का सरकार चुनाव कराए। साथ ही उन्होंने कहा कि 12 जनपदों के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों जिसमें जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्यए, ग्राम प्रधान के साथ उपप्रधानों के कार्यकाल को 2 साल बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा पहले दो वर्ष कार्यकाल कोरोना के चलते निकल गया जिसके चलते क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो पाएए इसलिए 2 वर्ष के कार्यकाल को बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा इसको लेकर कुमाऊं के उधम सिंह नगर से आज संवाद यात्रा का शुभारंभ आज किया गया है। कल इस यात्रा को नैनीताल जनपद में किया जाएगा और जनपद जनपद जाकर सरकार से कार्यकाल बढ़ाने के साथ ही एक पंचायत एक चुनाव की मांग की जाएगी।


Spread the love