उत्तराखण्डः ‘मेरी कविताएं सुनो ना’ किताब का हुआ विमोचन! लेखिका बोलीं- समाज के विभिन्न पहलुओं को दर्शाने की कोशिश

Spread the love

मसूरी। सद्भावना मसूरी संस्था द्वारा नगर के होटल में आयोजित कार्यक्रम में सेवा निवृत्त शिक्षिका विजयलक्ष्मी कोहली द्वारा लिखित पुस्तक ‘मेरी कविताएं सुनो ना’ का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान आगामी हरेला पर्व को धूमधाम से बनाए जाने को लेकर रणनीति बनाई गई। सद्भावना मसूरी द्वारा 15 जुलाई को आर एन भार्गव इंटर कॉलेज के परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे जायेंगे। सद्भावना मसूरी के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने बताया कि सदभावना संस्था लगातार सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर प्रतिभा करती है वही इस वर्ष हरेला का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जायेगा, जिसके तहत आरएन भार्गव इंटर कॉलेज के परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे जाएंगे। वहीं उनकी देखभाल के लिए संस्था के सदस्य को जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सितंबर माह में सद्भावना मसूरी द्वारा आयोजित होने वाले इंटर कॉलेज वाद विवाद प्रतियोगिता के विश्य के लिये भी विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि संस्था की सदस्य विजय लक्ष्मी कोहली द्वारा मेरी कविताएं सुनो किताब का विमोचन किया गया है जिसमें उन्होंने अपने हृदय के भाव को प्रस्तुत कर वर्तमान के विषयों को उजागर किया गया है जो एक सराहनीय कदम है। लेखक विजयलक्ष्मी कोहली ने बताया कि उनके द्वारा मेरी कविताएं सुनो ना पुस्तक लिखी है जिसमें उनके हृदय के भाव प्रदर्शित किए गए हैं और जो वास्तविकता पर आधारित है। उन्होंने कहा कि किताब में जहां पहाडों की रानी मसूरी के विभिन्न रूप को प्रस्तुत किया है तो वहीं दूसरी ओर समाज के विभिन्न पहलुओं को भी दर्शाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि उनकी कविता में 70 साल की बुजुर्ग महिला की कहानी है जिसने वह पूरे जीवन अपने बच्चों के पालन पोषण और पढ़ाई में लगा देती है और जब वह वृद्ध हो जाती है तो उसके बच्चों ने उसको वृद्ध आश्रम भेज देते है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मोबाइल बच्चों के लिए अभिशाप बन चुका है जिससे बच्चों की शारीरिक क्षमता और बौद्धिक विकास कम हो चुका है उन्होंने कहा मोबाइल में बच्चों को सामाजिक गतिविधियों और परिवार से दूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी किताब बेचने पर मिलने वाली धनराशि को गूंज एनजीओ और ओल्ड एज होम हिडन राजपूर को देगी, जिससे की बुजुर्ग और गरीब लोगों की मदद हो सके।


Spread the love