नैनीताल ::- मल्लीताल क्षेत्र अयारपाटा में अचानक बोलेरो कार सड़क पर पलट गई। कार में दो युवतिया गंभीर रूप से घायल हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जंगल कैंप से राजभवन जाने वाली रोड पर बोलेरो वाहन संख्या यूके 07एम4284 गाड़ी अचानक रोड में पलटने से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे रास्ता पूरी तरह से ब्लॉक हो गया हो गया है। वाहन होटल माउंट एंड मिस्ट होटल में पर्यटक को लेकर जा रहा था। वाहन चालक केदार चला रहा था।
जिन्हे तत्कालीन बीड़ी पांडे अस्पताल उपचार के लिए लाया गया है।
विकास पाठक
संपादक