उत्तराखण्डः पौड़ी में प्रस्तावित तारामण्डल और माउंटेन म्यूजियम के निर्माण की टेंडर प्रक्रिया पूरी! साइंस व इको पार्क का भी होगा निर्माण

Spread the love

पौड़ी। पौड़ी में प्रस्तावित तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम के निर्माण की टेंडर प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। इस परिसर में साइंस एवं इको पार्क का भी निर्माण किया जाएगा। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने राज्यसभा सांसद के कार्यकाल में तारामंडल व माउंटेन म्यूजियम के निर्माण के लिए अपनी निधि से 15 करोड़ रुपए रिलीज किया था। अब इसके टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। वहीं स्थानीय व्यापारी संजय वर्मा ने बताया कि तारा मंडल और माउंटेन म्यूजियम के बनने से पौड़ी और आसपास के क्षेत्र में विकास एवं पर्यटन की गति तो तेज होगी ही, साथ ही छात्रों में वैज्ञानिक अप्रोच भी बढ़ेगी और इस क्षेत्र में शैक्षिक गतिविधियां भी बढ़ेगी। कहा कि आगे चलकर इस योजना का और व्यापक विस्तार किया जाएगा, ताकि यह एक पर्यटन हब के साथ साथ उत्तराखंड का एजुकेशनल हब भी बन सके। वहीं पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ने बताया कि इस योजना में 18 करोड़ 73 लाख की डीपीआर तैयार हो चुकी है। परिसर तक पहुंचने के लिए सड़क निर्माण की बड़ी बाधा दूर हो गई है और वृक्षों के कटान के बाद शीघ्र ही तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।


Spread the love