उत्तराखण्डः आपदा से बंद सड़कों को खोलने का काम जारी! अभी भी 60 सड़कों पर सुचारू नहीं हुआ है आवागमन

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड में मानसून सीजन के दौरान 3300 से अधिक मार्ग अवरूद्ध हुए थे। कई जगहों पर आवागमन सुचारू होने के बाद भी लैंडस्लाइड के चलते आवागमन बाधित हुआ है। प्रदेश में अभी भी 60 सड़कें ऐसी हैं जिनको दुरुस्त करने का काम जारी है। प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि अवरुद्ध मार्गों को खोलने का काम जारी है और अगले दो-तीन दिनों के दौरान काफी संख्या में बंद सड़कों को खोकर सुचारू कर लिया जाएगा। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आपदा प्रबंधन सचिव लगातार सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों और पीडब्ल्यूडी अभियंताओं के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए बंद सड़कों की समीक्षा कर रहे हैं।


Spread the love