मतदाता सूची सुधार के लिए घर-घर घूमेंगे भाजपा कार्यकर्ता

Spread the love

उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर जारी की गई वोटर लिस्ट में खामियों से भाजपा ने इस पर नाराजगी व्यक्त की। भाजपा पदाधिकारियों ने वोटर लिस्ट की खामियों को लेकर निर्वाचन आयोग से मांग की है कि जिनके भी नाम वोटर लिस्ट से छूट गये हैं या फिर जिनके नाम सही तरह से नहीं लिखे गये हैं उनके नामों को दर्ज करने के साथ ही संशोधित किया जाए। जिसके लिए समय बढ़ाते हुए वोटर लिस्ट में सुधार और नये वोटरों के नाम चढाये जाएं जिससे मतदान में कमी ना हो और सभी लोग अपने मतदान का प्रयोग कर सके। वही भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि चुनाव आयोग से इस संबंध में वार्ता के बाद निष्कर्ष निकाला गया है कि जल्द ही निगमों और पालिकालों के माध्यम से सफाई वाहन के माध्यम से लगातार प्रचार किया जाएगा, और बीएलओ के माध्यम से घर घर जाकर वोटर लिस्ट की जांच की जाएगी। भाजपा कार्यकर्ता भी अपने अपने क्षेत्रों में वोटर लिस्ट की जांच करेंगे और वीएलओ की मदद से मतदाता सूची में सुदार करायेंगे।


Spread the love