हल्द्वानी ::- अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में नगर निगम हल्द्वानी स्थित सभागार में पीएम नरेंद्र मोदी के हल्द्वानी भ्रमण कार्यक्रम के सम्बन्ध में सुरक्षा व्यवस्था में लगे सभी अधिकारियों की बैठक ली गयी। इसी दौरान वीवीआईपी सुरक्षा में लगे अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों की स्थिति ज्ञात की गयी। कार्यक्रम में समूचित मार्ग व सुरक्षा प्रबन्ध,जनता,वीवीआइपी व अधिकारियों के लिए बनाये गये पार्किंग व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था में आने वाले परेशानियों व सुझावों को साझा किया गया।
सभी अधिकारियों से वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान मित्र पुलिस की भूमिका को प्रदर्शित कर पूर्ण मनोयोग से वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए शुभकामनाएं दी गयी।
इसी दौरान आलोक कुमार शर्मा,एडीजी, एसपीजी , वी. मुरूगेशन, आईजीअपराध एवं कानून व्यवस्था संजय गुन्ज्याल, आईजीइन्टैलीजेन्स, नीलेश आनन्द भरणे,पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र नैनीताल, पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल इत्यादि लोग मौजूद रहें।
