रानीखेत :पर्यटन रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सोमनाथ मैदान में शहीद स्मारक में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Spread the love

रानीखेत ::- पर्यटन रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अपने रानीखेत भ्रमण के दौरान सोमवार को सोमनाथ मैदान में शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि दी । उन्होंने कहा कि इनकी वजह से हम चैन से सो पाते हैं इन्हीं सैनिकों ने हमें युद्ध में विजयश्री दिलाई है। आज देश पूरी तरह से मजबूत है और सीमाएं पूरी तरह से चाक चौबंद हैं। मंत्री ने कहा कि शहीदों को बिना अधूरे हैं।

इसके उपरांत उन्होंने कुमाऊँ रेजीमेंट ऊनी शॉल व ट्वीट उत्पादन केंद्र का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने केंद्र में काम करने वाली वीर नारियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इन वीर नारियों द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह अपने आप में सराहनीय है। उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज के लिए एक उदाहरण है।सबको मार्गदर्शन कराती हैं। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय द्वारा जो भी वेलफेयर के कार्यक्रम होते हैं उसे पूरी तरह से चलाया जाता हैं। मंत्री ने कहा कि इनके द्वारा जो शॉल, कोट, स्वेटर आदि जो सामान बनाया जाता है वे उत्पाद पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनके त्याग और बलिदान को सलामी देते हैं इनकी वजह से गौरवान्वित महसूस हो रहे हैं।

इस अवसर पर डिप्टी कमाण्डेड सजय कुमार यादव, दण्डपाल अधिकारी मनीष तिवाड़ी, पुष्पा भट्ट, भाजपा महामंत्री प्रेम शर्मा, मोहन नेगी, राजेंद्र जयसवाल, दीप भगत, पूर्व ब्लाक प्रमुख धन सिंह रावत, विमला रावत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *