एशेज 2023: एंडरसन की स्विंग के सामने कंगारुओं ने टेके घुटने, जेम्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पूरे किए 1100 विकेट

Spread the love

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों की लिस्ट में जेम्स एंडरसन (James Anderson) का नाम सबसे टॉप पर आता है, क्योंकि देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए है। हाल ही में खेली जा रही एशेज 2023 में उन्होंने अपने खाते में एक और उपलब्धि डाली है।

जेम्स एंडरसन ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में ही इंग्लैंड को सफलता दिलाई। ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को जेम्स एंडरसन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया और इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 1100 विकेट पूरे कर लिए हैं।

James Anderson ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पूरे किए 1100 विकेट
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे एशेज 2023 के पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। इंग्लैंड टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में 8 विकेट पर 393 रन बनाकर इंग्लैंड ने पारी घोषित कर दी थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खेल के दूसरे दिन तक उस्मान ख्वाजा के शतक की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए।

 

तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। दिन के स्कोर पांच विकेट पर 311 रन से टीम ने आगे खेलना शुरू किया था, लेकिन पांचवें ओवर में टीम ने अपना विकेट गंवा दिया। जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने एलेक्स कैरी को आउट किया।

कैरी 99 गेंदों पर 66 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने पारी में 10 चौके और 1 छक्का लगाया। जेम्स एंडरसन ने तीसरे दिन की शुरुआत में एलेक्स को आउट कर खास उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1100 विकेट पूरे किए।

 


Spread the love