उत्‍तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर! बिल में बसूले 84 करोड़ रुपये लौटाएगा ऊर्जा निगम

Spread the love

उत्तराखंड ऊर्जा निगम अपने उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली खरीद से हुई बचत का लाभ दे रहा है। अक्टूबर महीने में उपभोक्ताओं के बिजली बिल में 84 करोड़ रुपये की छूट दी जाएगी। जुलाई से ऊर्जा निगम उपभोक्ताओं को दो सौ करोड़ रुपये से अधिक की बचत लौटा रहा है। फ्यूल एंड पावर पर्चेज कोस्ट एडजस्टमेंट व्यवस्था के तहत औसत से सस्ती बिजली खरीद पर रिबेट दी जाती है।

सस्ती बिजली खरीद से हुई बचत के कारण पूर्व में बिजली के बिल में वसूली गई अतिरिक्त धनराशि ऊर्जा निगम उपभोक्ताओं को लौटाएगा। अक्टूबर में प्रदेश के उपभोक्ताओं के बिल में करीब 84 करोड़ की रिबेट (छूट) दी जाएगी। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की ओर से निर्धारित औसत दरों से कम पर बिजली मिलने से ऊर्जा निगम को दो सौ करोड़ रुपये से अधिक की बचत हुई है, जिसे जुलाई से उपभोक्ताओं को लौटाया जा रहा है। फ्यूल एंड पावर पर्चेज कोस्ट एडजस्टमेंट व्यवस्था के तहत औसत से महंगी बिजली खरीदने पर ऊर्जा निगम उपभोक्ताओं के बिल में अतिरिक्त वसूली करता है, जबकि सस्ती बिजली खरीद पर रिबेट दी जाती है।


Spread the love