आपदा प्रभावित क्षेत्र में नुकसान का आंकन करने पहुंचे डीएम उत्तरकाशी।

Spread the love

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने बडकोट तहसील के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर अधिकारियों को प्रभावितों की मदद के लिए हरसंभव कदम उठाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बड़कोट तहसील के अंतर्गत आपदा प्रभावित क्षेत्र गंगनानी में पहुंचकर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। यहां करीब 21 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं।  जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने गंगानी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेकर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने प्रभावितों को दी गयी सहायता की जानकारी लेने के साथ ही क्षेत्र में पुनर्निर्माण कार्यों एवं राहत कार्यों सहित खतरे की जद में आये मकानों की सुरक्षा के लिए जरूरी कार्य अविलंब शुरू शुरू करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का भी दौरा कर विद्यालय को सुरक्षित करने के उपायों के बारे में अधिकारियों से चर्चा की और इस संबंध में योजना तुरंत स्वीकृति के लिए प्रस्तुत करने की अपेक्षा की।

Spread the love