गुजरात के भुज पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, अधिकारियों के साथ तूफान से हुए नुकसान को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक

Spread the love

भुज: साइक्लोन बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) के तांडव से तबाह हुए गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ इलाकों में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भुज पहुंचे हैं. अमित शाह वहां अधिकारियों के साथ तूफान से हुए नुकसान को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. अमित शाह सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ भी बैठक करने वाले हैं. चक्रवात बिपरजॉय के असर से कच्छ के भुज में कई पेड़ उखड़ गए हैं. एनडीआरएफ की टीमें पेड़ काटने का काम कर रहीं हैं. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय राजस्थान और पाकिस्तान के भीतरी हिस्से में पहुंचकर कमजोर हो गया.

गुजरात के मांडवी में चक्रवात बिपरजॉय के असर से तेज बारिश हुई है. जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव देखने को मिल रहा है. मांडवी में चक्रवात तूफान बिपरजॉय के प्रभाव के कारण बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए. इस समय गांधीनगर शहर में भारी बारिश हो रही है. बनासकांठा में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. भारी बारिश से गुजरात में सरस्वती नदी उफान पर आ गई. चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर बंद होने के बाद द्वारका आज भक्तों के लिए फिर से खुल गया.

आईएमडी ने आज राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, जयपुर और झुंझुनू जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार को जोधपुर और उदयपुर संभाग में चक्रवात बिपरजॉय के कारण भारी बारिश होने की भी संभावना है. साइक्लोन बिपरजॉय के कारण मौसम विभाग ने बाड़मेर समेत 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उदयपुर में चक्रवात ‘बिपरजॉय’ का असर दिखा. तेज हवा के कारण एक इमारत की दूसरी मंजिल से कांच गिरा और एक कार क्षतिग्रस्त हो गई. उदयपुर में आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई है.


Spread the love