ड्रैगन ने चली गिरगिट की चाल, झड़प के बाद चीन ने दिया पहला बयान भारतीय सेना को ही ठहरा दिया दोषी

Spread the love

अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में चीनी सेना और भारतीय सेना के बीच हुई झड़प को लेकर चीन की सेना की ओर से पहली प्रतिक्रिया आई है. इस झड़प को लेकर चीन की सेना ने भारतीय सेना पर ठीकरा फोड़ दिया है. चीनी सेना ने कहा है कि भारतीय सेना के जवानों ने अवैध तरीके से विवादित सीमा को पार किया था जिसकी वजह से झड़प शुरू हुई.

हालांकि, मोदी सरकार ने बयान में कहा कि भारतीय सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सैनिकों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर उन्हें बाहर खदेड़ दिया. राजनाथ सिंह ने बताया कि इस झड़प में किसी भी भारतीय सैनिक का निधन नहीं हुआ है और ना ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है. चीनी सेना के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि भारतीय सैनिकों ने अवैध तरीके से बॉर्डर क्रॉस किया और चीनी सैनिकों के रास्ते में आए, जिससे दोनों ओर से विवाद बढ़ गया. चीनी सेना ने कहा कि हमने पेशेवर तरीके से मानकों के तहत मजबूत जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद सीमा पर हालात सामान्य हुए.

चीनी सेना के वरिष्ठ अधिकारी और पीएलए के वेस्टर्न थिएटर कमांड के प्रवक्ता लॉन्ग शाओहुआ ने कहा कि भारत सीमा पर तैनात अपने सैनिकों को सख्ती के साथ नियंत्रित करे और चीन के साथ मिलकर बॉर्डर इलाकों में शांति बहाल करे. उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर को भारतीय सैनिकों ने सीमा को अवैध तरीके से पार करने के बाद रूटीन पेट्रोलिंग कर रहे चीनी सैनिकों के काम में बाधा डाली, जिसके बाद यह झड़प शुरू हो गई. चीनी सेना से पहले चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से तवांग में हुई झड़प को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया था. हालांकि, चीन की ओर से बयान में सिर्फ बताया गया था कि क्षेत्र में हालात ‘स्थिर’ हैं. बयान में चीन की ओर से अपने सैनिकों के घायल होने की कोई जानकारी नहीं दी गई थी.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि चीन और भारत बॉर्डर पर मौजूदा हालात स्थिर हैं. दोनों ही पक्ष सीमा से जुड़े मुद्दों पर कूटनीतिक और मिलिट्री के जरिए खुली वार्ता करते आ रहे हैं.बता दें कि 9 दिसंबर को वांग में भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हो गई थी. भारतीय सेना की ओर से सोमवार को बयान जारी कर बताया गया कि चीनी सैनिकों की घुसपैठ की कोशिश को हमारे सैनिकों ने नाकाम कर दिया. इस दौरान दोनों ओर के जवान को चोटें आई हैं.

चीन की थी सोची समझी साजिश
इस झड़प को लेकर कहा जा रहा है कि यह चीन की सोची समझी साजिश थी, जिसके तहत ही चीन के 300 सैनिक यांगत्से इलाके में भारतीय पोस्ट को हटाने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान चीनी सैनिकों के पास कटीली लाठी और डंडे थे. हालांकि चीनी सैनिकों के हमले से ठीक पहले ही भारतीय सेना ने मोर्चा संभाल लिया और दोनों पक्षों में झड़प हो गई.


Spread the love