उत्तराखण्डः डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप! परिजनों ने काटा हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

Spread the love

बहादराबाद। हरिद्वार के बहादराबाद स्थित सुदेश मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का गंभीर आरोप लगा है। मामले के अनुसार एक 8 वर्षीय बच्चे को बुखार और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि बच्चे को समय पर उचित इलाज नहीं मिला, जिसके चलते उसकी हालत और बिगड़ गई। परिजनों ने बताया कि जब बच्चे की हालत गंभीर हो गई तो डॉक्टरों ने उसे अन्य अस्पताल में रेफर करने की सलाह दे रहे हैं जिससे परिजन बेहद नाराज हो गए। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने अस्पताल में पहुंचकर हंगामा किया। मामले की सूचना मिलते ही बहादराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रजत गोयल ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए बताया कि बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। उसे बुखार, सुस्ती और उल्टी की शिकायत थी। स्थिति बिगड़ने पर बच्चे को आईसीयू में भर्ती किया गया, लेकिन स्थिति बेहद नाजुक होने के कारण परिजनों को सलाह दी गई कि बच्चे को किसी बेहतर सुविधा वाले अस्पताल में ले जाया जाए।


Spread the love