01 जनवरी से शुरू हो गया 10 हजार से अधिक रकम जमा करने पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आईपीपीबी के ग्राहकों को लगेगा झटका। 1 जनवरी से बैंक के अकाउंट होल्डर्स को एक लिमिट से कैश निकालने और डिपॉजिट करने पर देना होगा चार्ज।
आईपीपीबी बैंक में सेविंग एवं करंट अकाउंट में महीने में दस हजार रु.जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। लिमिट से ज्यादा डिपॉजिट करने पर ग्राहकों को एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा। वहीं फ्री लिमिट के बाद हर बार पैसे निकालने पर कम से कम 25 रुपये चार्ज देना होगा।
आईपीपीबी में आज से इसके बाद हर निकासी पर ग्राहकों को कम से कम 25 रुपये रुपये देने होंगे। इसे जीएसटी /सीईएसए अलग से लगाया जाएगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने इससे पहले 1 अगस्त 2021 को डोरस्टेप बैंकिंग चार्ज की नई दरें लागू की थी।
विकास पाठक
संपादक