उत्तराखण्डः एएनटीएफ ने रुड़की में पकड़ी 95 लाख रुपए की स्मैक! पकड़े गए तीन तस्कर, आरोपियों की कुंडली खंगाल रही पुलिस

Spread the love

रुड़की। उत्तराखण्ड में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 95 लाख रुपए की स्मैक बरामद की है। इस दौरान एएनटीएफ की टीम ने 3 तस्करों को 317 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बाइक सवार तीनों तस्करों को रुड़की के रोडवेज बस स्टेशन से पास अरेस्ट किया गया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार 7 अक्टूबर को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि स्मैक की तस्करी करने के लिए कुछ तस्कर क्षेत्र में आ रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर एएनटीएफ और रुड़की कोतवाली पुलिस ने तत्काल जाल बिछाया और एएनटीएफ निरीक्षक नीरज चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। संयुक्त टीम को रोडवेज बस स्टैंड के पास बड़ी कामयाबी हासिल हुई। टीम ने बाइक पर डील देने आए बरेली पैडलर समेत तीन स्मैक तस्करों को पकड़ लिया। इसके बाद टीम ने तीनों से कड़ी पूछताछ के दौरान पैडलर ने अपना नाम रईस अहमद निवासी बड़ियां तिलियापुर थाना सीबी गंज बरेली और अन्य दो तस्करों ने अपना नाम एजाज उर्फ आजाद व शहजाद निवासी लादपुर खुर्द थाना लक्सर बताया। पुलिस के मुताबिक आरोपी बड़ी मात्रा में यूपी के बरेली से स्मैक की तस्कर करती थे, जिसके बाद वे इसे रुड़की और आसपास के इलाकों में में महंगे दामों पर बेचा करते थे।


Spread the love