उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें नेशनल गेम्स की डेट फाइनल, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष से पीटी उषा से मुलाकात की। इस दौरान उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें विंटर गेम्स को लेकर चर्चा की गई। सीएम धामी और पीटी उषा की इस मुलाकात के बाद उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें नेशनल गेम्स की डेट भी फाइनल कर दी गई है।

लंबे समय से उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों को लेकर के हो रहे इंतजार पर अब विराम लग गया है। राष्ट्रीय ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा ने उत्तराखंड में प्रस्तावित 38 में नेशनल गेम्स को लेकर के हरी झंडी दे दी है। बुधवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष पीटी उषा से मुलाकात की। इस दौरान उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें नेशनल गेम्स को लेकर के डेट फाइनल कर दी गई है। 28 जनवरी से 14 फरवरी के बीच में उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा उत्तराखंड के लिए बेहद हर्ष का मौका है. उन्होंने बताया नेशनल गेम्स को लेकर के विभाग पहले से ही सभी तैयारी में लगा हुआ है। अब इसकी डेट फाइनल होने के बाद विभाग और अधिक ऊर्जा के साथ तैयारियों में जुट जाएगा। उन्होंने बताया मुख्यमंत्री की इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के मुखिया पीटी उषा के साथ हुई बातचीत बेहद सकारात्मक रही। आगामी नेशनल गेम्स की तारीखों को लेकर के दोनों के बीच में चर्चा के बाद तारीख में फाइनल की गई है। उन्होंने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल गेम्स का उद्घाटन करना है। उनकी उपलब्धता को लेकर के थोड़ा सा कार्यक्रम में बदलाव हो सकते हैं।

 


Spread the love