हल्द्वानी में बीच हाईवे पर आग का गोला बना पिकअप वाहन! चलते-चलते लगी आग, ड्राईवर ने कूदकर बचाई जान

Spread the love

हल्द्वानी। हल्द्वानी हाईवे पर उस समय अफरार-तफरी मच गयी, जब एक पिकअप वाहन में अचानक आग धधक गयी। देखते ही देखते वाहन आग का गोला बन गया। इस दौरान चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। ये हादसा बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लालकुआं-काठगोदाम हाईवे गौलापार में हुआ। सूचना पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। आग के चलते पिकअप वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया। जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन जिसमें दूध बेचकर चालक वापस आ रहा था तभी अचानक हाईवे पर चलते-चलते वाहन में आग लग गई। वाहन में बैठे ड्राइवर ने बड़ी मुश्किल से गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है ड्राइवर दूध को टनकपुर स्थित फैक्ट्री में दूध उतरकर वापस आ रहा था और उसके पास 80 हजार रुपए कैश भी थे, जो जलकर राख हो गए हैं। वहीं वाहन में रखा सारा सामान भी जल गया।  बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि पिकअप वाहन हल्द्वानी निवासी सरगम सिनेमा के पास रहने वाले विवेक की है। घटना के दौरान चालक बनभूलपुरा निवासी दिलावर खान गाड़ी को चला रहा था। पूछताछ में चालक ने बताया कि दूध को टनकपुर स्थित एक फैक्ट्री में उतार कर आ रहा था। गाड़ी के अगले हिस्से में अचानक आग लग गई। आग ने पूरे गाड़ी को अपने चपेट में ले लिया।


Spread the love