बड़ी खबरः अयोध्या पहुंचे कांग्रेसी नेता! सरयू नदी में लगाई डुबकी, बोले- भाजपा न बताए किसे आना है किसे नहीं…

Spread the love

अयोध्या। मकर संक्रांति के अवसर पर आज कांग्रेस के कई नेताओं ने अयोध्या में स्नान किया। इस दौरान यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने पार्टी नेताओं अविनाश पांडे, दीपेंद्र हुड्डा, अखिलेश प्रताप सिंह के साथ अयोध्या में सरयू नदी में डुबकी लगाई। कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने आज तक से बातचीत में कहा कि संक्रांति के मौके पर हम सभी नेता ने डुबकी लगाई है, अयोध्या सब की है, राम सबके हैं, यह बीजेपी ना बताएं कि किसे आना है, किसे नहीं। उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के सवाल पर कहा कि 22 तारीख के कार्यक्रम में हम क्यों जाएं, यह उनका राजनीतिक कार्यक्रम है, रामलाल के दर्शन और सरयू में डुबकी लगाने कोई भी कभी भी आ सकता है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कांग्रेस के नेता हमेशा से अयोध्या आते रहे हैं। इसमें कुछ नया नहीं है, संक्रांति के पर्व पर सरयू में डुबकी लगाना सभी कांग्रेसियों की आस्था है। उन्होंने कहा कि राम के नाम पर बीजेपी सियासत करती है। हमारे लिए राम पूजनीय हैं और मकर संक्रांति पर डुबकी लगाना ये हमारी श्रद्धा का विषय है, इसमें कोई सियासत नहीं है। अयोध्या दौरे पर कांग्रेस नेता और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत भी पहुंची। उन्होंने कहा कि हम रामलला के दर्शन के लिए आये हैं, इसे ‘राजनीतिक’ कहना बीजेपी की गलती है। सच तो ये है कि बीजेपी धर्म के नाम पर गंदी राजनीति कर रही है।


Spread the love