बांदा। यूपी के बांदा में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां भागवत कथा का प्रसाद लेने जा रही रही महिलाओं को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गयी, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। राहगीरों और पुलिस ने उन्हें CHC में भर्ती कराया, जहां 2 महिलाओं को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और 3 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया है। फिलहाल, पुलिस ने ट्रैक्टर को पकड़कर थाना में बंद कर दिया है। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। पूरा मामला जसपुरा थाना क्षेत्र के कस्बे का है। जहां कस्बे की महिलाएं बरमदेव बाबा स्थान में आयोजित भंडारे का प्रसाद खाने जा रही थीं, उसी दौरान रास्ते मे बांदा-हमीरपुर हाइवे पर पीछे से लकड़ी लेकर आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ट्राली अनियंत्रित होकर महिलाओं के ऊपर पलट गई। जिससे कमला और गंगा नाम की दो महिलाओं की दबकर मौत हो गई, जबकि पड़ोसी मुरादा, छोटी और एक लड़की बुरी तरह घायल हो गई।