भरभराकर गिरी शराब के ठेके और कैंटीन की छत, मलबे में दबे दर्जनों लोग अस्पताल में भर्ती

Spread the love

आगरा में थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के सेक्टर 12 इलाके में उस समय भीषण हादसा हो गया जब शराब के ठेके के बराबर से बने कैंटीन हॉल में दर्जनों लोग मदिरा पान कर रहे थे। हॉल की छत अचानक भरभरा कर गिर गई। अचानक छत गिरने से लगभग एक दर्जन लोग मलबे में दब गए और चीख-पुकार मचने लगी। मौके पर मौजूद लोगों और राहगीरों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया।

वहीं जानकारी पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंच गई है। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया । सीओ हरी पर्वत सत्यनरायण ने बताया कि हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। घायलों की हालत ज्यादा गंभीर नहीं है। सभी को इलाज़ के लिए हास्पिटल में भर्ती करा दिया है। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी मयंक दीप कुलश्रेष्ठ ने बताया कि रात को 9 बजे के बाद जब शराब के ठेके के बराबर से बने हॉल में दर्जनों लोग मदिरापान कर रहे थे तब हॉल की छत अचानक भरभराकार गिर गई। अचानक छत गिरने से लगभग एक दर्जन लोग मलबे में दब गए और चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना स्थल से से गुजर रहे मयंक ने बताया कि स्थिति को देखते हुए उन्होंने भी लोगों की मदद की और लोगों ने प्रशासन को बुलाकर हालात पर काबू पाने की कोशिश की। दुर्घटना में अबतक किसी की जान जाने का मामला सामने नही आया है पर दर्जनों लोग घायल हो चुके है।

कैंटीन संचालक अजय के मुताबिक हॉल की छत गिर जाने से उन्हें भी लाखो की चपत सहनी पड़ी साथ ही आने वाले कई दिनों तक उनके कारोबार पर भी असर पड़ेगा ।


Spread the love