अंकित हत्याकांड: कोबरा से अंकित को डसवा कर मौत के घाट उतारने वाली माही प्रेमी संग गिरफ्तार

Spread the love

अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो अपराध करने के बाद वो कोई न कोई गलती ज़रूर करता है जिससे वो पकड़ में आ ही जाता है। हल्द्वानी की वो नागिन याद है आपको जिसने बड़े ही शातिर अंदाज में अपने प्रेमी को कोबरा से डसवाकर मौत के घाट उतार दिया था? ये ज़हरीली नागिन प्रेमिका प्रेमी को मारकर फरार चल रही थी जिसे अब नैनीताल पुलिस ने पकड़ ही लिया।

हल्द्वानी के कारोबारी अंकित चौहान को कोबरा से डसवाने वाली माही उर्फ डौली को नैनीताल पुलिस ने उसके प्रेमी दीप कांडपाल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है पर उसकी नौकरानी ऊषा देवी और नौकरानी रामअवतार अभी फरार चल रहे हैं। माही कहां से पकड़ी गई उसके कहां भागने की प्लानिंग थी। इन सबसे एसएसपी पंकज भट्ट आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पर्दा उठाएंगे। बता दे कि माही ने सपेरे रमेश नाथ से कोबरा सांप मंगवाया। इससे पहले उसने सपेरे से भी शारीरिक संबंध बनाये। 14 जुलाई की रात अंकित को कोबरा से डसवाकर तीनपानी में रेलवे फाटक के पास फेंक दिया। इसके बाद सभी फरार थे। तीन दिन बाद पुलिस ने सपेरे रमेश नाथ को गिरफ्तार कर सनसनीखेत वारदात का पर्दाफाश किया था। लेकिन माही चार आरोपितों के साथ फरार थी।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस इस मामले का जल्द खुलासा कर सकती है बताया जा रहा है कि अंकित चौहान हत्याकांड के मुख्य आरोपी उसकी प्रेमिका डॉली आर्य उर्फ माही और उसका पता कथित प्रेमी दीप कांडपाल पुलिस के गिरफ्त में है। लेकिन फिलहाल पुलिस पूरे मामले में कुछ भी कहने से बच रही हैं


Spread the love