नई दिल्ली: दिल्ली के चांदनी महल पुलिस स्टेशन से धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का एक मामला सामने आया है. यहां तुर्कमान गेट के सामने बने रैन बसेरे के केयर टेकर संदीप सागर, कर्मचारी विकी शर्मा और सुजीत पर 2019 से मोहम्मद कलीम धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहा थे. रिपोर्ट के मुताबिक विकी शर्मा ने बताया कि धर्म परिवर्तन करने के लिए पहले कलीम ने इनको नौकरी, रुपए देने, हूरों से मिलने का प्रलोभन दिया, जाकिर नाइक के वीडियो दिखाकर इनका ब्रेन वॉश करने की कोशिश की गई. फिर भी ये नहीं माने तो फिर इन पर झूठे मुकदमे कराकर उन्हें परेशान किया गया. सुजीत कुमार ने बताया कि वो डेढ़ साल से तुर्कमान गेट के सामने वाले रैन बसेरे में रह रहा है.
जाकिर नाइक के वीडियो दिखाकर ब्रेन वॉश करने की कोशिश
असम के रहने वाले सुजीत ने टीवी9 भारतवर्ष को बताया कि मोहम्मद कलीम रैन बसेरे में एक मदरसे की पर्चियां लेकर आता था और कहता था कि उसके पास बहुत रुपए हैं. हमारे पास विदेशी फंड भी आता है. हम तुम्हें रुपए और नौकरी दे देंगे, धर्म बदल लो. सुजीत फिर भी नहीं माना तो उन्होंने जाकिर नाइक के वीडियो दिखाकर ब्रेन वॉश करने की कोशिश की.
सुजीत ने बताया कि फिर भी मैंने धर्म नहीं बदला तो कहा कि तुम्हारा भी हाल कन्हैया लाल की तरह करेंगे, सिर कलम कर देंगे. संदीप सागर, विकी शर्मा और सुजीत की शिकायत पर चांदनी महल पुलिस स्टेशन में 9 जून को मोहम्मद कलीम पर मुकदमा दर्ज हो हुआ है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है.