20 साल में बना 50 औरतों का पति, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार! जानें पूरा मामला

Spread the love

गुरुग्राम. नाम- तापोश कुमार भट्टाचार्य, आयु-55 वर्ष, मूल निवासी-जमशेदपुर (झारखंड). ये एक ऐसा नाम है जिसने बहुत सी लड़कियों और महिलाओं को ठगा है. इस शातिर ने 1992 में कोलकाता के पास शादी की जिससे दो बेटियां हुई. वर्ष 2000 के आसपास अपनी पत्नी और नाबालिग बेटियों को छोड़कर ये शातिर अपराधी गायब हो गया. इसके बाद बेंगलुरु में जाकर लोगों को नौकरी दिलवाने की एजेंसी खोली. अपने आप को जमशेदपुर के इंस्टीटूट का पास आउट बताता था. नौकरी दिलाने वाली एजेंसी के माध्यम से तलाक़शुदा महिलाओं और लड़कियों को ठगना शुरू किया, फिर उसी एजेंसी के माध्यम से बाद में वैवाहिक इंटरनेट साइट्स के माध्यम से अकेली, विधवा और तलाकशुदा धनी महिलायों से सम्पर्क बनाना शुरू कर दिए.

पिछले लगभग 20 वर्ष में 40-50 महिलायों के साथ फर्जी शादी की और बहुत सी शादी रजिस्टर भी करवाई. फिर उन महिलायों के साथ यौन सम्बन्ध बनाकर के उनका बलात्कार करता और उनका धन और जेवर आदि लूटकर फरार हो जाता. इस प्रकार तापोश कुमार भट्टाचार्य ने कम से कम बंगाल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, ओड़िशा सहित कई और अन्य राज्यों में भी महिलायों को लूटा और बलात्कार किया. इन महिलायों में वकील, डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर्स, व्यापारी और बहुत सी अन्य पढ़ी लिखी भी शामिल हैं.

2015, में बेंगलुरु में घरेलू हिंसा और उस समय की अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोप में दो सप्ताह जेल में भी जा चुका है ये शातिर और फिर जमानत पर बाहर आने के बाद दूसरी महिलाओं को ठगना और बलात्कार करना शरू कर दिया. सिर्फ तीन दिन में शादी ऑनलाइन, शादी ऐप के जरिए जान पहचान के बाद तीन दिन में शादी कर उनसे जेवर सहित 20 लाख रुपये एक महीने में ठग लिए, इसके बाद वह फरार हो गया.

कोर्ट के माध्यम से गुरुग्राम पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या के प्रयास सहित धोखाधड़ी में मामला दर्ज किया.
मई 2021, में गुरुग्राम की एक महिला इंजीनियर को ठगा और 3 दिन में शादी कर उससे लगभग 20 लाख रुपये जेवर सहित 1 महीने में ठग लिए, फिर गुरुग्राम से गायब हो गया. कोर्ट के माध्यम से गुरुग्राम में बलात्कार और हत्या के प्रयास सहित धोखाधड़ी आदि का केस नवम्बर,2021, में इसके खिलाफ बेंगलुरु के पते से दर्ज हुआ तो बेंगलुरु से मार्च, 2022, में गायब हो गया और ओडिशा में एक अधेड़ व्यापारी महिला के पास पहुंच गया और कथित शादी कर उसी के साथ रहने लगा.

फिर एक नशा मुक्ति केंद्र में भुवनेश्वर में रहने लगा और फिर खुरदा में नशा मुक्ति केंद्र में. ओड़िशा की उस महिला से भी लगभग 8 लाख रुपये ठगे और नौकरी के नाम पर भी ओड़िशा में कई लोगों को ठगा. अब गुरुग्राम कोर्ट के बार-बार पुलिस को चेतावनी देने पर भुवनेश्वर के पास खुरदा से उस नशा मुक्ति केंद्र से गुरुग्राम पुलिस नेओड़िशा पुलिस के सहयोग से पकड़ा और उसे लेकर गुरुग्राम आ रही है. गुरुग्राम में अनिल कुमार, JMFC की कोर्ट में जिला न्यायालय परिसर में उसे पेश किया जाएगा.


Spread the love