469 रन पर समाप्त हुई ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी, भारत की पारी की भी हुई शुरुआत 22/0

Spread the love

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल मैदान में खेले जा रहे मैच में कंगारुओं की पूरी टीम 469 रन पर आल आउट हो गई है। पहले दिन के खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 327 रन बनाकर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। हालाकिं भारत दूसरे दिन 142 रन पर 7 विकेट झटकर मैच में कुछ हद तक वापसी जरूर की है। भारत की पारी की शुरुआत भी हो चुकी है। खबर लिखे जाने तक भारत ने 22 रन बना लिए है और ओपेनिंग करने आये शुभमन गिल- रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद है।

भारत ने लंच तक 4 विकेट लिए लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भी 95 रन बनाए और खुद को 400 रन के आंकड़े से आगे ले गया। जबकि मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने दिन की शुरुआत में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ से कई झटकों का सामना किया, भारतीय विकेटों के साथ मजबूत वापसी की। इससे पहले हेड और स्मिथ ने चौथे विकेट के लिए 398 गेंदों पर 285 रन जोड़े और हेड 174 गेंदों पर 163 रन बनाकर सिराज के हाथों गिरे। कैमरन ग्रीन गिरने वाले अगले व्यक्ति थे, जो शमी की गेंद पर स्लिप आउट हो गए। स्मिथ अपने 31वें टेस्ट शतक तक पहुंचने के बाद इस समय अपराजेय दिखने लगे थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने 268 गेंदों पर 121 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। मिचेल स्टार्क तब एक्सर पटेल के क्षेत्र में कुछ तेज काम की बदौलत रन आउट हो गए, जो एक स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक के रूप में थे और यह एलेक्स केरी और कप्तान पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए किला संभाल रहे थे।

एलेक्स कैरी 69 गेंद में 48 रन बनाकर अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन जडेजा ने अपनी फिरकी में फंसाकर उन्हें पवैलियन का रास्ता दिखाया। जिसके बाद मोहम्मद सिराज ने नाथन लियोन को क्लीन बोल्ड कर भारत को नौवीं सफलता दिलाई है और अंत में पैट कमिंस को आउट कर ऑस्ट्रलिया की पहली पारी को 469 रन पर समाप्त किया ।

 


Spread the love