पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में एंटी ड्रग्स दिवस पर सेमिनार का आयोजन।

Spread the love

उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार की अध्यक्षता में देहरादून स्थित सरदार पटेल भवन में एंटी ड्रग्स दिवस सेमिनार का आयोजन किया गया इस सेमिनार में उन तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई जो उत्तराखंड प्रदेश को ड्रग फ्री बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार पुलिस विभाग वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को ड्रग फ्री बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रहा है इसी के तहत समय-समय पर ऐसे सेमिनार का आयोजन किया जाता है। इस दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार मीडिया से मुखातिब और उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा ऐसे कई स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां से ड्रग्स सप्लाई का काम किया जाता है, वही पुलिस महानिदेशक का कहना है कि ऐसी जगहों पर जल्द ही पुलिस की कार्यवाही देखने को भी मिलेगी ।


Spread the love