बड़ा बयानः नूंह हिंसा को लेकर बोले हरियाणा के गृहमंत्री विज! पकड़े गए आरोपियों में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल

Spread the love

नई दिल्ली। नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है। विज ने कहा कि मामले में पकड़े गए लोगों से पूछताछ में सामने आया है कि ये सारा किया कांग्रेस का है। कांग्रेस विधायक मामन खान के बारे में विज ने कहा कि उन्हें पूछताछ के लिए 30 तारीख को बुलाया गया है। विज ने मंगलवार को कहा कि मामले में जिस तरह से पाकिस्तान से सारे वीडियो दिखाए गए, इस मामले की जांच की जा रही है। विज ने कहा कि मामले में और भी लोग पकड़े गए हैं, उनके भी कांग्रेस के साथ कनेक्शन हैं, जिन्होंने तोड़फोड़ की है वह कांग्रेस के वर्कर हैं। अभी तक जो हम सिद्ध कर रहे हैं कि जहां-जहां हिंसा हुई, कांग्रेस विधायक मामन खान 28, 29ए 30 तारीख को वहां गए। मतलब जहां भी मामन खान गए वहां हिंसा हुई। मामन वहां के लोगों के साथ लाइव कांटेक्ट में रहा। इसके अलावा भी बहुत सारी बातें अभी सामने आ रही हैं।


Spread the love