इन दिनों लोगों का मोबाइल फोन के बिना काम करना बहुत मुश्किल है। अब हर व्यक्ति केवल इंटरटेनमेंट के लिए नहीं बल्कि जरूरी कामों के लिए भी मोबाइल फोन पर डिपेंड हो चुका है। जब ऑनलाइन सुविधाएं मिली हैं, तब से लोगों का आधा से अधिक काम फोन पर ही पूरा हो जाता है और इसमें बहुत सारा समय बचता है। मार्केट में कई सारे लेटेस्ट स्मार्टफोन आ चुके हैं जिनमें अच्छी स्पीड मिलती है, ज्यादा स्पेस होता है, कैमरे की क्वालिटी अच्छी होती है और इसके अलावा अन्य फीचर भी होते हैं।
हालांकि जब हम मोबाइल फोन का इतना इस्तेमाल करते हैं तो मोबाइल की बैटरी लाइफ पर भी असर पड़ता है। लोगों को हमेशा ये चिंता रहती है कि उनकी फोन की बैटरी कैसे जल्दी खत्म हो रही है। आइए जानते हैं कि किन कारणों से मोबाइल फोन की बैटरी जल्दी खत्म होती है।
बैटरी तेजी से खत्म होना के कारण
1-इंटरनेट का हमेशा ऑन रहने से बार बार नोटिफिकेशन आते हैं, इससे फोन बार बार ऑन होता है और बैटरी जल्दी खत्म होने लगती है।
2-कई बार हम ऐप बंद कर देते हैं लेकिन हमें एहसास नहीं होता है कि वो बैकग्राउंड में चल रहे हैं। उन्हें ऑफ करना बहुत जरूरी है।
3-मूविंग वॉलपेपर लगाने से भी बैटरी जल्दी खत्म होती है, क्योंकि जब हम मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं उस वक्त भी वॉलपेपर मूव करता है। ऐसे में बैटरी का खत्म होना लाजमी है।
रोटेशनल मोड ऑन रखना
हमारे मोबाइल फोन में एक रोटेशनल फीचर होता है। हम रोटेशनल मोड का इस्तेमाल स्क्रीन को वर्टिकल से होरिजेंटल स्क्रीन में बदलने के लिए करते हैं। इस मोड का यूज कोई वीडियो या फिल्म देखने के लिए होता है। हालांकि इसे यूज करने के बाद ऑफ कर देना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से बैटरी जल्दी खत्म होती है।